Sunday, December 20, 2015

गिलहरी vs दस बोरी अखरोट



एक गिलहरी रोज अपने काम पर समय
से आती थी और अपना काम पूर्ण मेहनत
तथा ईमानदारी से करती थी !
गिलहरी जरुरत से ज्यादा काम कर के
भी खूब खुश थी क्यों कि उसके मालिक .......
जंगल के राजा शेर नें उसे दस बोरी अखरोट
देने का वादा कर रखा था !

गिलहरी काम करते करते थक जाती थी
तो सोचती थी कि थोड़ा आराम कर लूँ ....
वैसे ही उसे याद आता था :- कि शेर उसे
दस बोरी अखरोट देगा - गिलहरी फिर
काम पर लग जाती !

गिलहरी जब दूसरे गिलहरीयों को खेलते -
कूदते  देखती थी तो उसकी भी इच्छा होती
थी कि मैं भी enjoy करूँ !
पर उसे अखरोट याद आ जाता था !
और वो फिर काम पर लग जाती !

शेर कभी - कभी उसे दूसरे शेर के पास
भी काम करने के लिये भेज देता था !

ऐसा नहीं कि शेर उसे अखरोट नहीं देना
चाहता था , शेर बहुत ईमानदार था !

ऐसे ही समय बीतता रहा....

एक दिन ऐसा भी आया जब जंगल के
राजा शेर ने गिलहरी को दस बोरी अखरोट
दे कर आजाद कर दिया !

गिलहरी अखरोट के पास बैठ कर सोचने
लगी कि......अब अखरोट हमारे किस काम के ?
पूरी जिन्दगी काम करते - करते दांत तो घिस
गये, इसे खाउंगी कैसे !

दोस्तों! यह कहानी आज जीवन की हकीकत
बन चुकी है !

इन्सान अपनी इच्छाओं का त्याग करता है,
और पूरी जिन्दगी नौकरी में बिता देता है !
60 वर्ष की उम्र जब वो रिटायर होता है
तो उसे उसका फंड मिलता है !

तब तक जनरेशन बदल चुकी होती है, परिवार
को चलाने वाला मुखिया बदल गया होता है ।
क्या नये मुखिया को इस बात का अन्दाज़ा
लग पायेगा कि इस फंड के लिये : -
कितनी इच्छायें मरी होंगी ?
कितनी तकलीफें मिली होंगी ?
कितने सपने टूट गये होंगे ?
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
दोस्तों क्या फायदा ऐसे फंड का जिसे
पाने के लिये पूरी जिन्दगी लगाई जाये
और उसका इस्तेमाल खुद न कर सकें !

"इस धरती पर कोई ऐसा अमीर अभी
तक पैदा नहीं हुआ जो बीते हुए समय
को खरीद सके, भले ही कितना भी धन क्यों न कमा लिया हो।


 TIME IS MONEY
UTILIZE AND ENJOY IT


जय श्री कृष्णा......

No comments:

Post a Comment