Wednesday, January 13, 2016

पाने का हक उसी को है . . . जो देना जानता है



एक गरीब आदमी ने सदगुरु महाराज से पूछा
: "मैं इतना गरीब क्यों हूँ?तब गुरु महाराज ने कहा :
"तुम गरीब हो क्योंकि तुमने देना नहीं
सीखा." !
गरीब आदमी ने कहा :
"परन्तु मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है"।
गुरु महाराज  ने कहा :
"तुम्हारा चेहरा: एक मुस्कान दे सकता है.
तुम्हारा मुँह: किसी की प्रशंसा कर सकता है या दूसरों को
सुकून पहुंचाने के लिए दो मीठे बोल बोल सकता है, तुम्हारे हाथ:
किसी ज़रूरतमंद की सहायता कर सकते हैं. . .
और तुम कहते हो तुम्हारे पास देने के लिए कुछ भी
नहीं ? !!
आत्मा की गरीबी ही वास्तविक
गरीबी है.
पाने का हक उसी को है . . .
जो देना जानता है ....!

जय श्री कृष्णा......

No comments:

Post a Comment